जबलपुर:नर्मदा एवेन्यू में घुसकर बदमाशो ने की तोड़फोड़,कंप्यूटर और साइट का सामान लेकर निकले
Jabalpur news:नर्मदा एवेन्यू में घुसकर बदमाशो ने की तोड़फोड़,कंप्यूटर और साइट का सामान लेकर निकले
जबलपर के गोरोखपुर थानांतर्गत नर्मदा एवेन्यू बिल्डिंग में अचानक बमबम नामक व्यक्ति अपने 10 से 12 साथियो के साथ अंदर घुसा और मौके पर ऑफिस में लगे हुए ताले को तोड़कर उसमे रखे कंप्यूटर और कंस्ट्रक्शन साइट का सामान लेकर चले गए।वही जब मौके पर सुपर वाइजर ने रोकने की कोशिश की तो सुपर वाइजर के साथ मारपीट की गई।जहा बताया जा रहा है की गोराबजार के रहने वाले अमित यादव की द्वारा नर्मदा एवेन्यू की कंस्ट्रक्शन साइट है।जहा बमबम नामक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया गया।वही सुपर वाइजर की रूपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट