नेताजी मेडिकल कॉलेज छात्र आत्महत्या मामला: अब सीबीआई करेगी जांच, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
शिवांश गुप्ता आत्महत्या मामला: परिजनों की मांग पर CBI जांच के लिए गृह मंत्रालय ने लिखा पत्र
जबलपुर. मैं बीते दिनों हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज के छात्र शिवांश गुप्ता की आत्महत्या के मामले में अब तेजी पकड़ ली है आपको बता दें कि मेडिकल छात्रा शिवांश द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की बात सामने आई थी लेकिन शिवांश की आत्महत्या अपने पीछे अनेकों सवाल छोड़ गई थी। उपरोक्त मामलों को लेकर शिवांश के परिजनों और मानव अधिकार व अपराध नियंत्रण संगठन जबलपुर के अध्यक्ष डाॅ. अजय कुमार वाधवानी ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच किए जाने की मांग की है जिस पर मोहर लगाते हुए गृह मंत्रालय ने सीबीआई को पत्र भी लिखा है प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवांश की मौत के रहस्य को पहेली बना रही थी लिहाजा संगठन ने गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव को पत्र भेजकर सीबीआई जांच कराने की माँग की थी ताकि आत्महत्या प्रकरण में यह सच्चाई सामने आ सके कि शिवांश को उकसाने के लिए कौन दोषी है? संगठन के डाॅ. अजय कुमार वाधवानी, एड. आशीष त्रिपाठी, एड. भावना निगम, एड. आशुतोष चतुर्वेदी, डाॅ. अभिषेक जैन आदि ने कहा है कि सीबीआई जांच के बाद शिवांश की मौत के जिम्मेदार लोगों पर शिकंजा कस सकेगा. अगर यही जांच पुलिस करती तो अब तक मामला रफा दफा हो जाता.।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट