देवरिया यातायात पुलिस द्वारा चला चेकिंग अभियान 68 वाहनों का कटा चालान 11 वाहन सीज
Deoria news :Traffic police conducted checking campaign in Deoria, 68 vehicles were challaned, 11 vehicles were seized
देवरिया।देवरिया सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने हेतु देवरिया यातायात पुलिस ने शुक्रवार को शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया।यातायात प्रभारी गुलाब सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले, तीन सवारी बैठाने वाले और कसया रेलवे ढाले पर अवैध रूप से सवारी भरने वाले ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत कार्रवाई की गई।अभियान में कुल 68 वाहनों का ई-चालान किया गया, वहीं 11वाहनों को सीज कर लिया गया। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक भी किया।पुलिस का संदेश साफ है – नियमों की अनदेखी पर सख़्त कार्रवाई तय है।