डीएम व एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश।
DM and SP inspected the examination centers and gave strict guidelines
देवरिया ।जनपद में रविवार, 27 जुलाई को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने शनिवार को शहर के प्रमुख परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इंटर बालिका कॉलेज एवं एसएसबीएल इंटर कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर की जा रही तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।
इस बार जनपद में कुल 33 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों से परीक्षा केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर साफ-सफाई, पीने के पानी, विद्युत आपूर्ति, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध और चिकित्सा सुविधा पूरी तरह दुरुस्त रहनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
डीएम दिव्या मित्तल ने स्पष्ट कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनुशासनहीनता या अव्यवस्था को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहें और फ्लाइंग स्क्वॉड नियमित रूप से निगरानी करती रहे। परीक्षा में पारदर्शिता, गोपनीयता और शांति बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि को रोकने हेतु निगरानी तेज कर दी गई है।
निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, संबंधित केंद्र व्यवस्थापक, शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।