देवरिया :कारगिल युद्ध के वीर सपूतों के साहस,शौर्य और बलिदान का देश ऋणी – विजयशेखर मल्ल रोशन बिस्मिल समाधि स्थल पर कारगिल शहीदों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि।
The country is indebted to the courage, valour and sacrifice of the brave Kargil soldiers of the war - Vijay Shekhar Malla Roshan
बिस्मिल समाधि स्थल पर कारगिल शहीदों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि।
देवरिया।बरहज ,देवरिया। शनिवार को स्थानीय नगर के आश्रम स्थित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की समाधि स्थल पर पहुंच कर कारगिल युद्ध के शहीदों को याद किया।कांग्रेसियों ने पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध के दौरान देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को जिलाध्यक्ष विजयशेखर मल्ल रोशन के नेतृत्व में आश्रम परिसर स्थित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की समाधि पर जाकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। कारगिल दिवस पर श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विजयशेखर मल्ल रोशन ने कहा कि जिस बहादुरी व दिलेरी के साथ देश के वीर जवानों ने पाकिस्तान को कारगिल युद्ध में धूल चटा दिया वह हम सबके लिए गौरव का विषय है।उन वीर जवानों के अदम्य साहस ,शौर्य व बलिदान का पूरा देश सदैव ऋणी रहेगा। आज पूरा राष्ट्र इनको नमन कर रहा है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता रामजी गिरि ने कहा कि यह दिन हम अपने देश के वीर जवानों की याद में मानते हैं जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए कारगिल को दुश्मनों से आजाद कराया। हमें अपने सैनिकों पर गर्व है।कार्यक्रम को शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा खुर्शीद,पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, जयदीप त्रिपाठी, भारत मणि त्रिपाठी, अब्दुल जब्बार,ब्लॉक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, मारकंडे मिश्र, शिव शंकर सिंह, आनंद श्रीवास्तव सोनू,राकेश तिवारी, आनंद शंकर, मानवेंद्र तिवारी,अवधेश यादव, जितेंद्र जायसवाल,मनोज मणि त्रिपाठी, सोहेल अंसारी, डॉ रमेश कुशवाहा,प्रेमलाल भारती,धर्मेंद्र कुमार पांडे, पन्नालाल पाठक,संदीप पांडे, जावेद अली आदि शामिल रहे।