देवरिया:कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि ।
Deoria news:Tribute paid to martyred soldiers on Kargil Vijay Diwas
देवरिया।कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, देवरिया परिसर में स्थित “शहीद सैनिक स्मारक” पर, कर्नल ए०पी० पाण्डेय (अ०प्रा०) मारकन्डेय पति तिवारी (पूर्व सैनिक) जनकराज प्रसाद (पूर्व सैनिक), आनन्द कुमार पाण्डेय (पूर्व सैनिक), रामसमुक्ष (पूर्व सैनिक), रत्नेश्वर द्विवेदी (पूर्व सैनिक), एवं उपस्थित लगभग 35 पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर शूरवीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी ।कार्यक्रम का संचालन कर्नल डा० सुधाकर त्यागी (अ०प्रा०) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, देवरिया ने किया। इस अवसर पर कार्यालय के ओम प्रकाश सिंह, राम नाथ, कनिष्ठ सहायक, करन मद्धेशिया उपस्थित थे।