मऊ:घोसी तहसील में एसडीएम सुमित सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस में 76में 4का हुआ समाधान।घोसी

घोसी तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्याओं का निस्तारण करते एसडीएम सुमित सिंह एवं तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव

मऊ:घोसी तहसील के सभागार में शनिवार को एसडीएम सुमितसिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें कुल 76 जनशिकायते प्राप्त हुई।जिनमे से चार का निस्तारण हुआ।
उपजिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित से समय सीमा के अंदर गुणदोष के आधार पर निस्तारण का निर्देश दिया।
घोसी नगर के बड़ागांव निवासी नजरुलहसन ने शिकायत किया कि पोखरी गाटा संख्या0987 को अतिक्रमण कर जहीर एवं दिनेश ने अवैध रूप से मकान बना लिया है।जिससे उसका इलाज हो सके।पकड़ी बुजुर्ग के राजकुमारनिषाद ने शिकायत किया कि मोहल्ले के पुस्तैनी रास्ते को बगल के गब्बूनिषाद, अजयनिषाद आदि ने बांस आदि गाड़ कर अवरुद्ध कर दिये है।परेशानी हो रही है।राजपुरा के बृजेश ने प्रार्थना पत्र दे कर मांग किया कि वह असहाय है, उसके दिल मे छेद के साथ गुर्दा खराब है।विकलांग प्रमाणपत्र जारी किया जाय।जिससे उसका इलाज हो सके।धारौली निवासी शेरमोहम्मद खान ने शिकायत किया कि सरकारी अभिलेख में मुख्य मार्ग के रुप मे दर्ज रास्ते पर गॉव के अदनान हमीदा खातून, तैयब ने कब्जा कर लिया है।तहसील से 11अप्रैल22को बेदखली आदेश के बाद भी खाली नही कर रहे।उपजिलाधिकारी सुमितसिंह ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा सम्पूर्ण समाधान दिवस के साथ अन्य कार्यालयों, पोर्टल से प्राप्त जनशिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर स्वंम जाकर सभी पक्षों को सुनकर निस्तारण करे।इस अवसर पर एसडीएम सुमितसिंह, सीओ दिनेशदत्तमिश्रा, तहसीलदार डा धर्मेंद्रपाण्डेय, नायबतहसीलदार निशांतमिश्रा, एसएचओ राजकुमारसिंह, बीडीओ,पूर्ति निरीक्षक, कानूनगों चंद्रशेखरसिंह, अजयश्रीवास्तव,सुधाकर, पंकज चौहान, स्टोनो विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button