जबलपुर:प्यार मोहब्बत और फिर तीन तलाक मामला आधार ताल का
Jabalpur news:प्यार मोहब्बत और फिर तीन तलाक मामला आधार ताल का
जबलपुर:प्यार मोहब्बत और फिर तीन तलाक मामला है जबलपुर के नेता कॉलोनी खेरमाई मंदिर के पास में रहने वाली एक महिला निशा अंजुम ने शिकायत की है कि महिला को नवाजिश अहमद के द्वारा पहले प्रेम जाल में फंसा कर 2023 में प्रेम विवाह किया गया विवाह करने के बाद से ही लड़का पक्ष के परिजनों पति सास ससुर व ननद के द्वारा महिला को मारपीट कर दहेज की मांगों को लेकर के प्रताड़ित किया जाने लगा साथही तीन तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया इन्हीं सब बातों से परेशान होकर के महिला के द्वारा थाना आधार ताल में शिकायत दर्ज करवाई गई महिला तीन माह की गर्भवती वी है इस बात की जानकारी महिला द्वारा बताई गई जिसमें पीड़ित महिला की शिकायत पर थाना आधार ताल में मामला दर्ज कर लिया गया है.
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट