देवरिया: जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक में या परीक्षा केदो का निरीक्षण

Deoria news :District Magistrate and Superintendent of Police conducted surprise inspection of examination centres,

देवरिया।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2025 रविवार को जनपद देवरिया में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न हुई। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान नेशनल पब्लिक स्कूल सोंदा, सेंट्रल एकेडमी, नवजीवन इंटर कॉलेज एवं जनता इंटर कॉलेज सहित कई प्रमुख परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण किया गया। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी, प्रवेश प्रक्रिया, बायोमैट्रिक उपस्थिति, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का गहन निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। वहीं, पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था, महिला पुलिस की तैनाती, प्रवेश द्वार की निगरानी एवं फ्लाइंग स्क्वॉड की सक्रियता की समीक्षा की गई।
प्रशासन की सक्रियता एवं समन्वित प्रयासों के चलते जनपद में परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी तथा एलआईयू व पुलिस बल को अलर्ट मोड में रखा गया था।
परीक्षा के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि की सूचना प्राप्त नहीं हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button