Deoria:आशीष जैन ने मंडल रेल प्रबन्धक,वाराणसी का पदभार किया ग्रहण ।

Deoria news:Ashish Jain took over as Divisional Railway Manager, Varanasi

देवरिया।आशीष जैन ने आज दिनांक 28.07.2025 सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक का कार्यभार ग्रहण किया। इसके पूर्व श्री आशीष जैन मॉडर्न कोच फैक्ट्री राय बरेली (उत्तर प्रदेश) में मुख्य सामग्री प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। श्री जैन ने बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री सिविल इंजीनियरिंग से की है।
श्री आशीष जैन भारतीय रेलवे भंडार सेवा (IRSS) के माध्यम से 1995में रेल सेवा में आये और प्रशिक्षण पूर्ण करने उपरांत अपने कैरियर की शुरुआत अप्रैल,1997 में सहायक मंडल सामाग्री प्रबन्धक पश्चिम रेलवे के अजमेर से किया । तदुपरांत आप ने पश्चिम रेलवे के वडोदरा में सहायक सामग्री प्रबंधक,पश्चिम रेलवे मुंबई एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय में वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक ,जनरल स्टोर डिपो/रायपुर एवं उत्तर रेलवे/नई दिल्ली(शकूर बस्ती) में उप मुख्य सामग्री प्रबंधक के पदों का बखूबी निर्वहन किया है । इसके पश्चात आप ने रक्षा मंत्रालय,नई दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर निदेशक आई.सी के विशिष्ट पद पर पाँच वर्ष सफलतापुर्वक कार्य किया है । इसके पश्चात आप ने उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक तथा रेलवे बोर्ड में डायरेक्टर रेलवे स्टोर ( DRS) एवं केन्द्रीय कार्यशाला आधुनिकीकरण संगठन,नई दिल्ली में मुख्य सामग्री प्रबंधक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर उल्लेखनीय कार्य किया है।
श्री आशीष जैन को सामाग्री प्रबंधन एवं सामान्य प्रशासन में कार्य करने का गहन अनुभव है, आप रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच समान रूप से लोकप्रिय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button