घोसी रेलवेस्टेशन के पंखे खराब होने के साथ सुविधाओ का टोटा।

Ghosi. Mau. The fans installed on the roof of the platform of Ghosi railway station are not working due to being damaged. There is a lack of facilities at the station. People have to wander here and there for water. Ramps have not been built for the disabled till now.

घोसी।मऊ। घोसी रेलवेस्टेशन के प्लेटफार्म के छत पर लगे पंखे जहा खराब होकर कार्य नहीं कर रहे है। वही स्टेशन पर सुविधाओ का टोटा है। लोगों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। दिव्यांगों के लिए अब तक रैम्प नहीं बन सका है।
इंदारा दोहरीघाट रेल मार्ग पर स्थित घोसी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर यात्रियों को गर्मी से राहत देने के लिए चार पंखों मे से तीन के हवा देने वाले ब्लेड छत मे लगे राड से टकरा कर टेढ़े होकर बिगड़ गए है। इस के चलते यात्रियों को उमसभरी गर्मी में परेशानी उठानी पड़ रही है। यही नहीं प्लेटफार्म पर यात्रियों को पीने के पानी के लिए हैण्ड पम्प भी नहीं है। प्लेटफार्म पर गंदगी, झाड़झाड़ झंकार की बहुलता है। दिव्यांगों को प्लेटफार्म पर जाने एवं उतरने के लिए अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी अभी तक रैम्प का निर्माण नहीं हो सका है। जिससे दिव्यंगो, बुजुर्गो को स्टेशन पर जाने एवं आने मे बहुत कष्ट उठानी पड़ती है। नगर के संजय आर्य, रमेश निषाद, के साथ खत्रिपार के इन्दल चौहान, अधिवक्ता उमाशंकर उपाध्याय आदि ने रेलवे के उच्च अधिकारियों से मांग किया है कि घोसी रेलवे स्टेशन पर बिगड़े पंखो को ठीक करने के साथ पीने की पानी के साथ रैम्प की व्यवस्था जल्द से जल्द करने का निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को देकर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button