देवरिया:नाग पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की मंदिर में पूजा पाठ

Deoria news :Devotees performed puja in the temple on Nag Panchami

बरहज देवरिया।सनातन धर्म और परंपरा के अनुसार आज श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह मंदिरों में भगवान शिव के साथ नाग देवता की भी पूजा की गई नगर के नीलकंठ मंदिर पर सुबह से श्रद्धालु दूध और लावा चढ़कर भगवान का जलाभिषेक किया नगर में प्रातः दूध और लव लावा कटहल का पत्ता गाय का गोबर और बालू पीले सरसों के साथ अभिमंत्रित करने के लिए विद्वान ब्राह्मणों के पास पहुंचकर मंत्र से अभिमंत्रित कराकर अपने घरों में पूजन पाठ किया, साथ ही ग्रामीण अंचलों से मिली खबर के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह कुश्ती कबड्डी का आयोजन किया गया श्रद्धालुओं द्वारा नाग देवता की पूजन कर घर में सुख और शांति के कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button