चोरी की घटना को लेकर श्रवण कुमार सिंह ने दी थाने में तहरीर

Shravan Kumar Singh gave a complaint in the police station regarding the theft incident

देवरिया:बरहज श्रवण कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय पारसनाथ सिंह जयनगर बाईपास रोड बरहज निकट सीओः कार्यर्यालय तहसील बरहज का स्थायी निवासी हूं।

सोमवार को 28-07-2025 की रात में लगभग (11 बजकर 15 मिनट) पर मैं अपने छत पर निर्मित कमरे में टी.वी. देखरहा बालकनी अचानक टीवी का सिग्नल खराब हो गया तो मैं अपने दूर की बालकनी में टी.वी. एन्टीना को ठीक करने हेतु फाटक खोलकर छत पर में गया तो मैने देखा कि मेरे एण्टिना के पास ही में एक व्यक्ति – अण्डर वियर और बन्डी पहने चुपचाप खड़ा ही तो मेरे द्वारा जोर से चिल्लाते हुए गाली देते हुए उसके तरफ बढ़ा तो इतने में थी वह तत्‌काल मेरे बालकनी से छिटकवार निचे कूद कर बगल में स्थित बागीचे की तरफ भाग गया मैं छोड़कर निचे घर वालों को छत पर आने के लिए जिना (सीढ़ी) का फाटक खोलने के लिए जा रहा रहा था तो मैने देखा कि एक और आदमी मेरे छत पर कोने में खड़ा है तो मैं पुनः निहत्थे उसके तरफ -जोर से चिल्लाते और गाली देते हुए उसके तरफ बढ़ा तो अभी वह छत पर हमसे 10 बादम दूर पर तभी वह मेरे छत के दरवाजे से लटक कर आगे के तरफ कूद कर भाग गया अभी यह घटना हुए लगभग तीन चार मिनट हुआ था मैं और मेरा पुरा परिवार छत पर आ गया था तभी मेरे सामने से पुलिस की गस्त करने वाली घर के सामने जाते दिखी तो हमने जोर की आवाज अपने छत से लगाकर गाड़ी रोकवा घटना की मौखिक सूचना दी गई पुलिस और उसमें बैठे थानाध्यक्ष उतरकर टार्च जलाकर दो मिनट तक देखे फिर तुरन्त आने के मुझसे वाह कर तेजी से गाड़ी में बैठकर आगे चले गये पुनः 5 मिनट बाद पुलिस की गाड़ी लौटकर मेरे घर पर आई और पूछ ताछ मुझे से की तथ्या छत पर भी सी.सी. टीवी कैमरा लगवाने का सुझाव देकर-चले गये (उक्त घटना जहां से चोर कुछ को निरीक्षण किए और भी जांच कराने तथा अभियुक्तगण को पकड़‌ने एंव आवश्यक
कार्यवाही हेतु थाने में तहरीर देकर पुलिस से शिकायत किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button