देवरिया:महिला थाना के गेट पर दो पक्ष आपस में भिड़े
Deoria news :Two parties clashed at the gate of Mahila Thana
देवरिया।देवरिया जनपद के भलुअनी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक दंपति के बीच विवाद चल रहा था जिसको लेकर पत्नी ने इस मामले में महिला थाने में शिकायत की थी दोनों पक्षों को महिला थाने में बुलाया गया था पंचायत होने के बाद दोनों पक्ष बाहर निकल रहे थे इसी बीच पुनर्विवाद शुरू हो गया और मारपीट होने लगी थाना गेट पर अफरातफरी का माहौल हो गया घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान बिग लगाए हुए थे उनका बिग भी नोच ले गई महिलाएं, कोतवाल ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है ग्राम प्रधान ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें जांच कर कार्रवाई की जाएगी।