जबलपुर:घंटाघर स्थित मशहूर अल्लाह के वली हज़रत मशीन वाले बाबा की दरगाह में 19 सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया

Jabalpur news:The 19th annual Urs was celebrated with great pomp at the famous Allah's saint Hazrat Machine Wale Baba's dargah located at Ghantaghar

जबलपुर। घंटाघर के समीप स्थित हज़रत सआदत हुसैन नक्शबंदी मशीन वाले बाबा साहब की दरगाह में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी उर्स का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में सभी धर्म के अकीदतमंदों ने शिरकत किया। उर्स के मौके पर जायरीनों ने दरगाह में हाजिरी देकर चादर और नज़रो-नियाज़ पेश की। देर रात्रि दरगाह शरीफ में जायरीनो का हुजूम लगा रहा।शहर से सजी हुई चादर शरीफ के जुलूस दरगाह शरीफ पहुंचे। इन जुलूसों में शामिल बैंड-बाजे और शहनाई की नातिया व मनकबती धुनें अकीदतमंदों को अकीदत से सराबोर कर रही थीं। उर्स के अवसर पर दरगाह शरीफ को आकर्षक विद्युत साज-सज्जा से सजाया गया था नमाज-ए-असर के बाद शाही संदल व चादर शरीफ, मज़ार शरीफ में पेश कर गुलपोशी की गई। इसके उपरांत मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गईं और तबर्रुक तकसीम किया गया। रात्रि में महफ़िल-ए-मिलाद शरीफ का आयोजन हुआ और नमाज़-ए-फ़जर के बाद कुल शरीफ की न्याज़ के बाद उर्स शरीफ का समापन हुआ।दरगाह शरीफ के खादिम हाजी मुहम्मद शफी ने उर्स में शिरकत किया इस अवसर पर शहर के तमाम अकीदतमंदों का शुक्रिया अदा किया।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button