जबलपुर:ससुरालियों की प्रताड़ना से बेटे ने की आत्महत्या,एसपी से इंसाफ मांग रही पीड़ित बुजुर्ग मां

Jabalpur news:Son committed suicide due to harassment from in-laws, victimized elderly mother is seeking justice from SP

जबलपुर के अधारताल थानान्र्तगत रहने वाली बुजुर्ग मां अपने बेटे की मौत के जिम्मेदारों पर कारवाई किए जाने इंसाफ की आस में दर दर भटकने मजबूर है।वहीं बुजुर्ग मां पुनः इंसाफ की आस में मंगलवार दोपहर 1 बजे एसपी कार्यालय पहुंची और अपने बेटे की मौत के जिम्मेदार ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की।जहां बुजुर्ग महिला ने बताया की उसने अपने बेटे नीरज पटेल की शादी बड़े ही धूमधाम से सागर में रहने वाली लड़की से की थी।जहां शादी के बाद से ही बहु बेवजह घर में नीरज से लड़ती थी और जब मन करे मायके चली जाती थी।वहीं जब नीरज मना करता तो उसे झूठे केस में फंसाने की धमकियां देती और उसका साथ उसके मां बाप और अन्य सदस्य देते।वहीं ससुरालि झूठा केस बनाने का दबाव बनाकर नीरज से रुपयों की मांग कर उसे प्रताड़ित किया करते थे।जिससे वह इतना परेशान हुआ की उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी।जहां बुजुर्ग मां ने अपने बेटे को न्याय दिलाने एसपी से इंसाफ की मांग की है।वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने जांच उपरांत उचित कार्रवाई का आश्वाशन दिया है ।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button