जबलपुर में स्पा की आड़ में देह व्यापार का खुलासा, एएसपी से मिलकर महिला ने खोले राज
स्पा सेंटर में नौकरी के नाम पर धकेला जिस्मफरोशी में, पीड़िता ने सुनाई आपबीती
जबलपुर जिले में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा जोरो से फल फूल रहा है कई बार कार्यवाही होने के बावजूद भी यह गोरख धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा नहीं है कि पुलिस महकमा इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा लेकिन कार्यवाही होने के बाद भी घूम फिर कर फिर किसी ने परिवेश में इनकी दुकानदारी जम जाती है जबलपुर के एक और स्पा सेंटर में हो रहे गलत काम को लेकर नरसिंहपुर की एक युवती ने एडिशनल एसपी से मुलाकात का खुद के साथ हुई ज्यादती की कहानी बयां की है। अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची नरसिंहपुर की महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है और अपने बच्चों को पालने के लिए वह जबलपुर में किराए के मकान में रहकर नौकरी की तलाश में थी तभी उसकी मुलाकात आशुतोष पांडे नामक व्यक्ति से हुई जो की विजयनगर में क्रॉउन स्पा सेंटर चलता है शुरुआत में उसने उसे ₹8000 प्रति माह के हिसाब से स्पा सेंटर में मैनेजर की पद पर नौकरी दे दी बाद में धीरे-धीरे उसे मसाज करने और जिस्मफरोशी के दलदल में धकेलना शुरू कर दिया आरोपी द्वारा लगातार गलत काम करवाने को लेकर जब महिला ने विरोध किया तो उसे जान से मार डालने की धमकी दी गई और उसके साथ बुरा व्यवहार किया गया उपरोक्त बातों से तंग आकर अभिव्यक्ति ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट