जबलपुर:नागपंचमी के अवसर पर 35 सांपो का किया गया रेस्क्यू सपेरों पर की गई कार्यवाही
Jabalpur news:On the occasion of Nag Panchami, 35 snakes were rescued and action was taken against snake charmers
जबलपुर मध्यप्रदेश
हिन्दू पर्व नागपंचमी हरवर्षानुसार प्रतिवर्ष मनाई जाती है जँहा। इस त्यौहार कि आड़ में सैकड़ो सपेरे सांपो को दिखाकर चंद पैसों के। लिए सर्पो को लेकर सड़को पर घूमते है जिसे मुख्य वन संरक्षक के निर्देशानुसार जबलपुर शहर में सपेरों को पकड़ कर कार्यवाही की गई, जिसमे वन परिछेत्र अधिकारी अपूर्व प्रखर शर्मा ने बताया कि पकड़े गए सपेरों से कोबरा ,धामन प्रजाति के कुल 35 सर्पो को पकड़ा कर रेस्क्यू किया गया सांथ ही यह भी जानकारी में बताया कि वर्ष 2023 में 150 सर्पो का रेस्क्यू। किया था जो घटकर इस वर्ष 35 हो गया ,,इसके लिए। वन परिछेत्र हमेशा। सजग रहा है और मुस्तेदी से कार्य करता रहेगा।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट