जबलपुर में दिनदहाड़े फायरिंग: युवक को मारी गई दो गोलियां, हालत गंभीर

वीडियो फुटेज में कैद हुई वारदात: गोली चलने से मोहल्ले में मची अफरा-तफरी

जबलपुर:माढ़ोताल थाना अंतर्गत रहने वाले एक युवक पर बीती दोपहर को अचानक मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों ने फायरिंग करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जैसे उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक को दो गोलियां लगी है। युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वह इस पूरे मामले में एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि दोपहर के समय शिवा रैकवार घर में था। तभी मोटरसाइकिल में सवार होकर तीन युवक आए और वाहन खड़ा करने के बाद घर में घुसे और दनादन फायर किए और मौके से भाग गए। वीडियो फुटेज के आधार पर बताया कि तीन आरोपियों में एक नाबालिग हो सकता है। तीनों युवकों ने गली के अंदर प्रवेश होने पर मोटरसाइकिल शिवा के घर के सामने खड़ी की थी, िजससे यह अंदेशा हो रहा था कि उससे कोई मिलने आया है। उधर, फायर करने के बाद ये युवक बाहर निकले थे, जो सड़क से जा रहे एक स्कूटर सवार के पीछे भी भाग थे, लेकिन स्कूटर सवार तेजी से भाग निकला था। तीनों युवकों ने मोटरसाइकिल को मोड़ा है और उसके बाद उस पर बैठकर भागे हैं। वीडियो फुटेज में यह भी सामने आया है कि शिवा के घर के बाजू में एक व्यक्ति बैठकर कुछ काम कर रहा था, गोली की आवाज सुनते ही वह भी जान बचाकर भागा है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button