लाला लाजपत राय वार्ड केशरी नगर में नाले से लगी दीवार गिरने से नाले में समाई कार, घटिया निर्माण का लगा आरोप
जबलपुर:लाला लाजपत राय वार्ड क्रमांक 70 के अंतर्गत आने वाले केशरी नगर में मंगलवार सुबह 7 बजे एक बड़ा हादसा हो गया।जहां केशरी नगर में बने नाले से लगी हुई दीवार अचानक भरभराकर गिर गई वहीं दीवार गिरने से बाजू में खड़ी लग्जरी कार भी दीवार के साथ नाले में समा गई।वहीं बगल में ही रहने वाले महेंद्र रजक की कार बताई जा रही है।जहां महेंद्र रजक का कहना है 2 से 3 पहले ही इस दीवार का नगर निगम ने निर्माण करवाया था।और इतनी जल्दी दीवार अचानक गिर गई गई।दीवार गिरने उनकी कार भी नाले में समा गई जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है।वहीं मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता सुधीर सोनू दुबे स्थानीय जनप्रतिनिधियो और ठेकदारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की जिस प्रकार का निर्माण किया गया उससे साफ पता चलता है निर्माण कितना घटिया था।वहीं गनीमत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई।वहीं कांग्रेस नेता सुधीर सोनू दुबे ने कहा की नाली निर्माण,सड़क निर्माण हो या अन्य निर्माण भाजपा के कार्यकर्ता ठेकदार बने है जिन्हें अनुभव नहीं उसके बाद इस प्रकार के हादसे समाने आ रहे है।उन्होंने कहा की इस प्रकार के निर्माण से साफ जाहिर होता है किस प्रकार का मिली भगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा है और जनता के पैसों का कैसे दुरुपयोग किया जा रहा है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट