देवरिया में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50 हज़ार हजार का इनामी जालसाज
Deoria news:STF nabs a fraudster with a bounty of Rs 50,000
देवरिया।
जनपद के रुद्रपुर कोतवाली में 2022 में राजदेश मोहन पांडे निवासी इकौना थाना हाल मुकाम रेल विहार फेज 1 राप्ती नगर गोरखपुर के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था तभी से यह फरान चल रहा था इसके ऊपर ₹50000 का इनाम रखा गया था एसटीएफ में गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत हुमायूंपुर उत्तरी के समीप जलसा राजेश मोहन पांडे को गिरफ्तार कर लिया



