देवरिया:पीडीए विद्यालय खोलकर बच्चों को दी जा रही शिक्षा
Deoria news :PDA has come up with a new formula in protest against the present government PDA, education is being provided to children by opening schools
देवरिया।
देवरिया जनपद की बरहज तहसील क्षेत्र में पीडीए द्वारा, सरकार के विरोध में एक नया फार्मूला अपनाया है जहां वर्तमान सरकार 50 से कम छात्र वाले परिषदीय विद्यालयों का विलय करने का निर्णय लिया है कई विद्यालयों का विलय हो चुका है इन सभी के बीच सपा नेता ऑन ने विरोध करने को लेकर एक नया तरीका खोज निकाला है बरहज में सपा नेता विजय रावत पीडीए पाठशाला खोल दिया है, बच्चों को पढ़ने के साथ अन्य सुविधाएं भी दिया जा रहा है सपा नेता ने कहा कि सरकार का यह निर्णय काफी गलत है इससे गरीबों तबको के बच्चे शिक्षा से वंचित होंगे।



