आजमगढ़:शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौल/आजमगढ़:शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,बीते दिनों तारीख 10. 11. 2023 को अहरौला थाने पर एक मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें पीड़ित हरिराम ने अहरौला थाने में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि जयप्रकाश पांडे उर्फ़ बिंदु पांडे पुत्र राम प्यारे पांडे निवासी भैसासुर सहित अन्य पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
पीड़ित द्वारा लिखित तारीख में बताया गया कि शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करके 3 लाख 47000रुपए सहित कुछ जेवर व कपड़े उसके अतिरिक्त 3 मोबाइल लेकर फरार हो गया ।। पुलिस ने संबंधित तहरीर पर कार्रवाई करते हुए संगीन धाराओं पर मामला दर्ज किया ।। आज तारीख 17 .11. 2023 को मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे के द्वारा अभियुक्त को ₹2200 नगद के साथ केदारपुर पुलिया के पास से सुबह करीब 10:50 पर गिरफ्तार कर लिया गया और उसका चालान माननीय न्यायालय को कर दिया गया।।