देवरिया:काली माता मंदिर पर ग्राम वासियों ने की सार्वजनिक रूप से पूजन
बरहज/देवरिया।बरहज नगर पालिका के अंतर्गत
मोहाव काली माता, मंदिर वार्ड नंबर 24 के निवासियों द्वारा प्रतिवर्ष की भातिं इस वर्ष भी श्रावण मास के पुनीत अवसर पर, क्षेत्र की प्रसिद्ध काली माता मंदिर पर वार्ड वासियों द्वारा बड़े ही धूमधाम से काली माता के मंदिर पर, पूजन हवन एवं भंडारे का कार्यक्रम संपन्न हुआ वार्ड के निवासियों का कहना था कि हम लोग प्रतिवर्ष सावन महीने में गांव के काली माता एवं डीह बाबा को पूजा चढ़ाते चले आ रहे हैं उसी क्रम में आज इस वर्ष भी अष्टमी तिथि को मां को प्रसन्न करने के लिए विधिवत पूजन और हवन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया पूजन के इस कार्यक्रम में पूरे वार्ड वासियों का सहयोग रहा है
पूजन के पुनीत अवसर पर इस कार्यक्रम सुग्रीव जायसवाल ,मुरारी जायसवाल, दीपक जायसवाल, संदीप पाल ,भोला गोड ,विश्वनाथ जायसवाल, नंदलाल जायसवाल, प्रेम जयसवाल, सुनील जायसवाल, मदन गोड, विपिन गोड, विकास गोड, सूरज कुशवाहा, राज जायसवाल, रोशन कुशवाहा, सहित सभी वार्ड वासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।



