देवरिया समाचार:जिला अधिकारी ने किया सड़क दुर्घटना में दिवंगत वाहन चालक के परिजनों से भेंट

Deoria news:The District Magistrate met the family members of the driver who died in a road accident

देवरिया।दिनांक 31 जुलाई को बरियारपुर के बरूवाडीह निवासी रामज्ञानी प्रजापति पुत्र धनपाल प्रजापति की एक सड़क दुर्घटना में दुःखद मृत्यु हो गई। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

आज दिनांक 02 अगस्त को जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल बरूवाडीह पहुंचीं और दिवंगत वाहन चालक रामज्ञानी प्रजापति के आवास पर जाकर शोक-संतप्त परिजनों से भेंट की। उन्होंने परिजनों का कुशलक्षेम जाना और इस कठिन समय में उन्हें ढांढस बंधाया।
जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से यथासंभव सहायता प्रदान की और आश्वस्त किया कि शासन स्तर से मिलने वाली समस्त सहायता प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन इस कठिन समय में पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।
इस दौरान एसडीएम सदर, सीओ सदर, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने भी परिजनों से संवेदना व्यक्त की और प्रशासनिक सहयोग का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button