देवरिया: बरहज तहसील में हुआ समाधान दिवस का आयोजन
Deoria news:Solution day was organized in Barhaj tehsil
बरहज/देवरिया।बरहज देवरिया: संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल52 मामले आए जिसमें आठ मामले का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।जिसमें राजस्व के 27 पुलिस के 7 विकास के 5 खाद एवं रसद विभाग 7 समाज कल्याण के 1 अन्य 5 मामले शामिल थे।इस अवसर पर सीओ अंशुमन श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा अनिल गुप्त, खंड विकास अधिकारी भूपेंद्र नाथ राय , प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।