देवरिया:बिजली कटौती के विरोध में तीसरे दिन भी रहा क्रमिक अनशन जारी
Deoria news:The relay hunger strike against power cuts continued for the third
बरहज/देवरिया।बिजली कटौती के विरोध में क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी है बाढ़ राहत देवरिया बाहर छप्पर में विद्युत की लचर व्यवस्था अघोषित विद्युत कटौती और और विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के आसो और सहयोगात्मक रवैये के विरुद्ध 1 अगस्त से शुरू हुआ क्रमिक अनशन आज तीसरे दिन भी जारी रहा दिनभर हुई बरसात के बावजूद अनशन कार्यों का हौसला नहीं टूटा पूर्व नपा अध्यक्ष अजीत जायसवाल के नेतृत्व में नगर के अटल तिराहे पर हमें कम समय में तीसरे दिन विद्या नन्द पांडे मुकेश पटेल मुन्ना बर्मा आदि अनशन पर बैठे हैं जिनके सहयोग में प्रोफ़ेसर अजय मिश्र, कृष्णमुरारी अग्रवाल, अमित कुमार जायसवाल, प्रदीप कुमार जायसवाल, रामाश्रय कुशवाहा , नबाब हुसैन ,जितेंद्र भारत, अरुण कुमार गुप्ता ,बड़े तिवारी, स्थल पर उपस्थित रहे।अनशन कार्यों में दुख जताया यदि सरकार द्वारा दिए जा रहे 21 घंटे विद्युत आपूर्ति को बहाल नहीं किया गया तो विजली विभाग का ईट से ईट बजा दिया जाएगा विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का तानाशाही रवैया नहीं चलने पाएगा विद्युत उपभोक्ताओं के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



