आजमगढ़:गैर-इरादत्तन हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Azamgarh news:Accused arrested for culpable homicide

 आजमगढ़ 3 अगस्त:मुबारकपुर थाने की पुलिस ने गैर-इरादत्तन हत्या में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वादिनी मुकदमा श्रीमती तंजीला खातून पत्नी स्व0 इरफान अहमद निवासी ग्राम इब्राहीमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा तहरीर दिया गया कि वादिनी का लड़का गौसुल कमर मोटर साइकिल से मुबारकपुर आ रहा था कि रास्ते मे उसका सगा भाई जिशान अचानक से पेट मे चाकू मार दिया जिससे वादिनी का छोटा पुत्र गौसुल कमर को काफी गम्भीर चोटे आ गयी दवा ईलाज के दौरान वादिनी के पुत्र गौसुल कमर की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध मे थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ पर मु0अ0सं0 342/2025 धारा 105 BNS पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना व0उ0नि0 सुरेश सिंह यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है। रविवार को व0उ0नि0 सुरेश सिंह यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जीशान पुत्र स्व0 इरफान अहमद निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ उम्र 30 वर्ष को ग्राम इब्राहीमपुर कब्रिस्तान से समय करीब 17.05 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लिया गया है। अभियुक्त के निशांदेही पर ग्राम अतरडीहा मौर्या बस्ती के पास वाली झाड़ी से घटना मे प्रयुक्त एक अदद चाकू की बरामदगी की गयी। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button