देवरिया: देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के द्वारा यूथ ब्रिगेड के सदस्यों को किया गया सम्मानित
Deoria news:Youth Brigade honored by Deoraha Baba Medical College
देवरिया । सामाजिक संस्था स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड को समाज एवं राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज द्वारा मेडिकल कालेज हाल में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डा0 राजेश बरनवाल मेडिकल कालेज एवं विशिष्ट अतिथि डा0 पवन त्रिवेदी प्रभारी जिला ब्लड बैंक, डा0 रणधीर सिंह, परामर्शदाता सुबोधचंद्र पाण्डेय, डा0 तेजभान प्रसाद, शरद तिवारी, धुपेंद्र राव, रविप्रताप सिंह एवं शुभम श्रीवास्तव सहित अन्य अतिथियों ने यूथ ब्रिगेड के प्रतिनिधि के रूप में रक्तवीर सदस्य शिवम पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंटकर संस्था द्वारा स्वच्छता, रक्तदान, वृक्षारोपण, नशामुक्ति, यातायात सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आर्थिक सहयोग एवं वस्त्र वितरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान सहित अन्य सामाजिक कार्यों के लिए प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया ।
सम्मान को शिवम पाण्डेय ने पूरे यूथ ब्रिगेड का प्रयास बताते हुए समस्त सदस्यों को समर्पित किया ।
यूथ ब्रिगेड द्वारा पिछले कई वर्षो से आओ नशा नही रक्तदान करे मुहिम के जरिए 802 यूनिट रक्तदान एवं सैकड़ों युवाओं को प्रेरित कर हजारों लोगों की जान बचाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु 64 सप्ताह स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण व जल संरक्षण सहित दर्जनों अभियानों पर निरंतर कार्य किए जा रहे हैं ।
यूथ ब्रिगेड के कार्यों को देखते हुए वाराणसी के साथ साथ हरियाणा, लखनऊ, अयोध्या, कुशीनगर, चौरीचौरा, रुद्रपुर, सलेमपुर, देवरिया, बरहज एवं भलुअनी सहित अन्य कई स्थानों पर दर्जनों प्रतिष्ठित अवार्डों एवं पूर्व जिलाधिकारी अखंडप्रताप सिंह द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है ।
कार्यक्रम में यूथ ब्रिगेड सहित जिले की अन्य संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया ।
यूथ ब्रिगेड को सम्मानित किए जाने पर जिले सहित क्षेत्र के सैकड़ों व्यापारियों एवं गणमान्य लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।