मुख्तार अंसारी का परिवार फिर कानूनी घेरे में, छोटे बेटे उमर की गिरफ्तारी से हड़कंप,अंसारी समर्थकों में बेचैनी
अब्बास के बाद उमर भी गिरफ्तार, अंसारी परिवार की बढ़ी मुश्किलें
लखनऊ/गाजीपुर। पूर्व विधायक और माफिया से राजनेता बने मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार को पुलिस ने दारुलशफा स्थित विधायक निवास में दबिश देकर उमर को पकड़ा और तुरंत गाजीपुर रवाना कर दिया। उमर अंसारी पर गाजीपुर में धोखाधड़ी, जालसाजी और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े गंभीर आरोप हैं।जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर पुलिस को उमर के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में वारंट मिला था। लोकेशन ट्रेस कर पुलिस टीम लखनऊ पहुंची और विधायक निवास से उसे हिरासत में लिया गया। फिलहाल उमर को गाजीपुर ले जाकर पूछताछ की जा रही है और पुलिस शनिवार को पूरे मामले में प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी साझा करेगी।सूत्रों के अनुसार, उमर पर जिन आर्थिक अपराधों का आरोप है, वे करोड़ों की हेराफेरी से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अंसारी परिवार एक बार फिर कानूनी घेरे में आ गया है।गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं। अब छोटे बेटे उमर की गिरफ्तारी से अंसारी परिवार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उधर, इस कार्रवाई से अंसारी समर्थकों और परिजनों में बेचैनी का माहौल है, जबकि पुलिस अधिकारियों ने अब तक इस मामले में औपचारिक रूप से कुछ भी कहने से इनकार किया है।