एडीएम ने जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण।कमियां पाए जाने पर जताई कड़ी नाराजगी।
Mau. Additional district magistrate Satyapriya Singh conducted a surprise inspection of the district hospital. During this he inspected the hospital premises, wards, OPD and male ward and female OPD as well as the duty register. During the inspection, the cleanliness in the hospital premises, wards, OPD and toilets was not good. He expressed strong displeasure when he found dirt especially near the male ward and female OPD and gave instructions for special cleanliness. He immediately instructed the contracting agency to improve the cleanliness system of the hospital and also gave instructions for daily monitoring.
घोसी।मऊ।अपरजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर,वार्ड, ओपीडी एवं पुरुष वार्ड एवं महिला ओपीडी सहित ड्यूटी रजिस्टर का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर, वार्ड, ओपीडी एवं शौचालय में स्वच्छता की स्थिति ठीक नहीं थी। विशेष कर पुरुष एवं वार्ड महिला ओपीडी के निकट गंदगी पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा विशेष साफ-सफाई के निर्देश दिए। अस्पताल की साफ सफाई की व्यवस्था में सुधार लाने हेतु तत्काल प्रभाव से ठेका एजेंसी को निर्देशित किया तथा प्रतिदिन निगरानी के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में पीने योग्य पानी की सुविधा भी नहीं पाई गई, इसके अलावा अग्नि सुरक्षा उपकरण पुराने एवं मानक के अनुरूप भी नहीं थे।अपर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए दवा स्टॉक की साप्ताहिक समीक्षा करने को भी कहा। इसके अलावा खराब मशीनों की मरम्मत हेतु बजट प्रस्ताव तत्काल भेजने एवं वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।ड्यूटी रजिस्टर के निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं थे साथ ही कुछ पैरामेडिकल स्टाफ भी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। अपर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिए। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को मरीजों की संतुष्टि एवं जनहित को देखते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा नियमित जनसुनवाई करने एवं फीडबैक की व्यवस्था करने को भी कहा। अपर जिलाधिकारी ने 3 सप्ताह के भीतर सुधारात्मक कार्रवाई की रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रेषित करने के भी निर्देश दिए।