कांवरियों की सेवा करना पुनीत कार्य समाजसेवी श्याम जायसवाल
Serving the devotees is a pious deed Social worker Shyam Jaiswal
बरहज देवरिया।बरहज नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्याम जायसवाल ने कहा कि कांवरियों की सेवा करना पुनीत कार्य है श्याम जायसवाल द्वारा विगत वर्षों की भातिं इस वर्ष भी श्रावण मास के प्रारंभ से ही कांवरियों के लिए निशुल्क भोजन विश्राम आदि की व्यवस्था कर रहे हैं बरहज के सरयू तट पर रविवार की देर शाम से ही कांवरियों का जत्था आना प्रारंभ हो गया था आने वाले सभी कांवरियों के लिए समाज श्री श्याम जायसवाल द्वारा निशुल्क जलपान भोजन की, गई थी भोर के 4:00 से, कांवरियों का जत्था स्नान कर, सरयू जल लेकर अपने-अपने गंतव्य शिव मंदिर की तरफ प्रस्थान किया शिव भक्तों को हो रहे झमाझम बारिश में भी नहीं रोक पाया। पूरा नगर शिव मय हो उठा, शिव भक्तों द्वारा बोल बम हर हर महादेव के नारों से नगर एवं सरयू तट का माहौल, भक्ति मय हो उठा ।