देवरिया :चार पहिया वाहन पर पेड़ गिरने से दो की हुई, मृत
Deoria news:Two died after a tree fell on a four wheeler
देवरिया।जनपद के मईल थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमुआ गांव के पास पिकअप वहां पर पेड़ गिर जाने से पिकअप में सवार दो लोगों की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा देर उसे समय हुई जब पिकअप सवार मछली लादकर भागलपुर के रास्ते बलिया जा रहे थे इसी बीच अचानक एक विशाल पेड़ पिकअप पर पलट गया जिसमें सवार दो की मौत हो गई जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई महिला पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से पिकअप सवार व्यक्तियों को बाहर निकाला, और अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही दोनों को मृतक घोषित कर दिया भारी भरकम पेड़ गिर जाने के कारण काफी समय तक आवागमन प्रभावित रहा मोबाइल पुलिस द्वारा पेड़ को हवा कर यातायात सुविधा बहाल कराया थाना अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि मुझको की सिंता अभी नहीं हो पाई है पिकअप गोरखपुर के एक मछली व्यापारी के लिए मछली लेकर जा रही थी व्यापारी को सूचना दे दी गई है उसके आने के बाद ही मृतक की पहचान हो सकेगी।