देवरिया के नगर पालिका अध्यक्ष ने आजाद नगर उतरी का किया निरीक्षण

Deoria news:The Municipal Chairman did a site inspection of Azad Nagar Uttari

बरहज देवरिया।
नगर पालिका परिषद गौरा बरहज, की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ने आज आजाद नगर उतरी मोर्चा बस्ती का स्थलीय निरीक्षण किया वार्ड के सम्मानित निवासियों की मांग पर वार्ड के सभी गलियों में पाइप लाइन का विस्तार सीसी रोड निर्माण जल निकासी के लिए स्लेव सहित नाली निर्माण हेतु मौके पर ही अवर अभियंता को उक्त सभी जनहित का के कार्यों को समझा अवध में पूर्ण करने हेतु विकास निधि से अतिशय ग्रह आगमन बनाकर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया एवं वार्ड वासियों से अनुरोध किया कि बारिश के पश्चात निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button