स्ट्रीट लाइट के कार्य का हुआ लोकार्पण

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज ,देवरिया‌

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत मा० ए० के० शर्मा,नगर विकास मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा,नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में मुख्य सड़क के किनारे ऑक्टागोनल विद्युत पोल की स्थापना करते हुए स्ट्रीट लाइट की स्वीकृति प्रदान किए जाने पर नगर पालिका द्वारा ऑक्टागोनल विद्युत पोल की स्थापना कर स्ट्रीट लाइट कराए गए कार्य का लोकार्पण नगरअध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी श्रीमती निरुपमा प्रताप व अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम सुंदर जायसवाल द्वारा संपन्न किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष द्वारा इस नगर को समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए सौंदर्यीकरण का स्वरूप देने हेतु मा० ए० के० शर्मा, नगर विकास मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस मौके पर हरिशंकर चौरसिया, सुनील जायसवाल, मनोज गुप्ता, संतोष सिंह,पवन विश्कर्मा, अमित जायसवाल, निहाल जायसवाल, विमलेश मिश्रा, पीयूष जायसवाल, संजय जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button