देवरिया :सहकारिता राजनीति नहीं सेवा है विधायक बरहज

Co-operation is not politics but service: MLA .. Become the President of Co-operative Purchase and Sale Committee Barhaj

बरहज देवरिया।बरहज। सहकारिता किसानों व सरकार के बीच का उचित माध्यम है जो किसानों के सहयोग के लिये बना है। इसीलिए कहा जाता है सहकारिता राजनीति नहीं सेवा है।उक्त बातें बरहज के विधायक दीपक मिश्र (शाका)ने कहा।वे गुरुवार को नगर स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड बरहज के संचालक मंडल के सदस्यों व उपस्थित जन समुदाय को सभापति के निर्वाचन के पश्चात संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने नवनिर्वाचित समिति के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा को बधाई देते हुए कहा कि संस्था के हित में जो भी कार्य होगा पूरी पारदर्शिता के साथ सहयोग किया जाएगा।उन्होंने भाजपा द्वारा तय किए गए प्रत्याशी की जीत पर पार्टी का आभार जताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय जय प्रकाश मिश्र सहकारिता के मर्मज थे जिनके अथक परिश्रम से बरहज की यह समिति पूरे पूर्वांचल में औरों के लिए नजीर बनी है।
कार्यक्रम में जिला मंत्री श्रीनिवास मणि,अंगद तिवारी, मृत्युंजय तिवारी, जितेन्द्र सिंह,सत्यप्रकाश सिंह,किरण प्रकाश शुक्ला,राजीव मिश्र,शेष नाथ तिवारी, कृष्णकुमार तिवारी,मोहन पाठक, रामाशंकर चौरसिया, रामनिवास तिवारी, धीरेन्द्र तिवारी, डिंपू सिंह, गजेंद्र शुक्ला, चंद्रभान लाल श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button