देवरिया में कार चोरी में तीन गिरफ्तार ,कार और अवैध असला बरामद

Three arrested in car theft case, car and illegal arms recovered

देवरिया।पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के लिए वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकार नगर संजय कुमार रेड्डी कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा स्थानीय पंजीकृत मुकदमा संख्या750/2025 धारा 303(2) 317(2), 3(5) बीएन एस, से संबंधित अभी युक्त क्रमशः अर्पित तिवारी पुत्र प्रमोद तिवारी कोल्हुआ टाडा थाना बड़हलगंज जनपद, गोरखपुर शिवम त्रिपाठी पुत्र अरुण मणि त्रिपाठी सकीम सीसी रोड रामनाथ देवरिया हुआ कार्तिक पांडे पुत्र वीरेंद्र पांडे सकीम इमलिया भोरे थाना भोरे जनपद गोपालगंज बिहार को आज मुखबिर की सूचना पर सोनू घाट चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी की गई वाहन संख्या यूपी 52 वाई एवं, गिरफ्तार अभियुक्त कार्तिक पांडे के पास से एक अदद तमंचा 315 वोर वह कारतूस बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 756/2025 धारा3/25 आर्म एक्ट का उपयोग पंजीकृत करते हुए नियमों अनुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है

उल्लेखनीय है कि दिनांक 4.8.2025 को बंदी विश्वनाथ प्रताप मल्ल पुत्र भगवत निवासी टेकुवा थाना भदोही जनपद देवरिया द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया गया कि मेरी चार पहिया वाहन , अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है जिसके आधार पर कोतवाली ने मुकदमा दर्ज कर , लिया था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button