देवरिया:लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्या लौटे प्रभु श्री राम
Deoria news :Lord Shri Ram returned after conquering Lanka
बरहज/ देवरिया।भलुअनी, देवरिया। नगर पंचायत भलुअनी के मां भगवती पैलेस मे चल रहे नवदिवसीय कथा के दौरान कथा के आठवें दिन अवध धाम से पधारे हुए श्री धीरज कृष्ण शास्त्री ने भगवान के लंका विजय से वापस अवध आने की कथा को श्रोताओं को सुनाया उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम 14 वर्ष बाद अयोध्या वापस आ रहे थे इस समय अयोध्या में माता कौशल्या अपने प्राण प्रिय राम को आने की प्रतीक्षा कर रही थी भरथ जी भैया राम की आने की प्रतीक्षा कर रहे थे उन्होंने कहा कि अगर सूर्यास्त से पहले भैया राम अवध नहीं आए तो मैं अपना प्राण त्याग दूंगा भरत की स्थिति का वर्णन करते हुए गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने कहा कि प्रभु के बिरहा में भरत की डूब रहे थे धीरे-धीरे सूर्यास्त का समय होने लगा उधर प्रभु श्री राम को भरत की चिंता सताने लगी उन्होंने हनुमान को आदेश देते हुए कहा कि यात्रा में विलंब हो रहा है इसलिए तुम हनुमान मेरे आगमन की सूचना जाकर भरत को दे दो नहीं तो मेरा भाई भरत अपना प्राण त्याग देगा ऐसी स्थिति में हनुमान जी विप्र का वेश बनाकर अयोध्या पहुंचे और भरत को प्रभु श्री राम के आगमन की सूचना दी जिस पर भरत की बोल उठे कहहु तात कहा ते आए। आई मोही प्रिय बचन सुनाए।।
हनुमान जी ने कहा कि रिपु रंन जीत सुजस सुर गावत सिता सहित अनुज प्रभु आवत।।
कथा के विश्राम के अवसर पर अनंत पीठ आश्रम बरहज से पधारे हुए अनमोल मिश्रा ने भगवान की आरती उतारी और महाराज श्री से आशीर्वाद लिया।
कथा के दौरान विजय कौशल महाराज, आदित्य त्रिपाठी, मनोज तिवारी, परमेश्वर सिंह सुनील सिंह, सूर्यनाथ मिश्रा, राजेश वर्मा, गुड्डू पटेल, कृष्णा जी, राहुल मद्धेशिया, भरत वर्मा, मनोज कुमार मद्धेशिया, भगवान दास मद्धेशिया, संतोष मद्धेशिया, संजय वर्मा, लक्ष्मण वर्मा, विनोद मद्धेशिया, सहित सैकडो रामभक्त मौजूद रहे।