देवरिया:सरयू नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि जिसको लेकर ग्रामीण भयभीत
Deoria news:सरयू नदी के जलस्तर में हुई 35सेमी वृद्धि, गांवों में घुसा पानी
बरहज/देवरिया।सरयू नदी का जलस्तर लगातार , वृद्धि हो रही है। बरहज के थानाघाट पर लगे मापक यंत्र के अनुसार जलस्तर 35 सेमी बढ़कर 67.45 मीटर पर पहुंच गया, जो खतरे के निशान 66.50 मीटर से 95 सेंटीमीटर ऊपर है। नदी का पानी परसिया देवार के राजभर टोला,दशरसिहवा टोला,नकिहवा टोला तक पहुंच गया है। जिससे राजभर टोला व दशरसिहवा टोला के लोग सहमे हुए हैं, बाढ़ का पानी सीमावर्ती गांवों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। कई टोलों में बाढ का पानी घुस गया है जिसको लेकर, ग्रामीण भयभीत हैं।परसिया देवार के प्रधान शंकर प्रसाद ने बताया कि गांव की ओर नदी का पानी फैलने से चकरोड कटने लगा है। उन्होंने बताया कि राजभर टोला, दशरसिहवा टोला बाढ़ के पानी से गिर पूरी तरह घिर चुका है प्रशासन के तरफ से अभी ग्राम वासियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया है लोग कमर भर पानी मैं घुस कर अपने घरों तक आ जा रहे हैं रात में सांप और बिच्छू का खतरा बना हुआ है।बाढ़ खंड के सहायक अभियंता उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि नदी का जलस्तर 67.45 मीटर तक पहुंच चुका है। परसिया देवार में पानी बंधे तक पहुंच गया है, लेकिन फिलहाल किसी गांव में गंभीर समस्या नहीं है। प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।