नगर के प्रत्येक वार्ड में हो रहा दवा का छिड़काव

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज ,देवरिया। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज एक अध्यक्ष श्रीमती जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप के आदेश से नगर में संचारी व संक्रमण रोग डेंगू मलेरिया नियंत्रण नगर में चल रहे हैं मोटर्स माइक्रो प्लान के तहत पटेल नगर दक्षिणी पश्चिमी वार्ड संख्या 18 पटेल नगर उत्तरी पश्चिमी वार्ड संख्या 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटेल नगर सरयू नदी के घाटों आदि स्थानों पर दवा का छिड़काव कराया गया। और लोगों से अनुरोध किया गया है कि आप अपने घरों में किसी भी टूटे-फूटे बर्तन गमले आदि के स्थान पर पानी इकट्ठा न होने दे । ऐसे स्थान में डेंगू मच्छरों का होने की प्रबल संभावना होती है अपना नगर स्वच्छ सुंदर बनाए रखने की हम सभी को जरूरत है आप सभी स्वच्छ स्वस्थ रहे। दवा छिड़काव का काम शंभू दयाल भारती के नेतृत्व में निरंतर चलता रहता है।

Related Articles

Back to top button