देवरिया:घाघरा नदी खतरे के निशान से 1 मीटर 5 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है

Deoria news :Ghaghra river is flowing 1 meter 5 centimeter above the danger mark, water entered the villages on the river bank

 

बरहज देवरिया:घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।आज थानाघाट बरहज पर लगे मापक यंत्र के अनुसार जलस्तर 20 सेमी बढ़कर 67.55 मीटर पर पहुंच गया, जो खतरे के निशान 66.50 मीटर से 1 मीटर 5 सेंटीमीटर ऊपर हो गया है। नदी का पानी परसिया देवार के राजभर टोला,दशरसिहवा टोला,नकिहवा टोला तक पहुंच गया है। जिससे राजभर टोला व दशरसिहवा गांव में काटन तेज होने के कारण भोला यादव, शिव बदन चौहान की झोपड़ी नदी में विलीन हो गया है लोग नाव की सहायता से अपने सामान को सुरक्षित स्थानपर पहुचा रहें हैं । घाघरा नदी का पानी रगड़गंज के समीप राम जानकी मार्ग के समीप तेजी से बढ़ रहा है नीलकंठ मंदिर जाने वाले मार्ग के पास पानी पहुंच गया है जिसको लेकर आसपास के लोग अत्यंत ही चिंतितहैं।

परसिया देवार के मंन्टू यादव ने बताया कि गांव की ओर नदी का पानी फैलने से चकरोड़ काट रहे हैं उन्होंने बताया कि राजभर टोला, दशरसिहवा टोला बाढ़ के पानी से गिर चुका है । गांव के लोग मऊ जनपद के सुगीचौरी बाजार करने के लिए जाते थे वह भी रास्ता पूरी तरह से बंद हो चुका है लोग अपने घरों से बाहर निकलने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं,प्रशासन के तरफ से अभी घीरे लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया है लोग कमर भर पानी मे अपने घरों तक आज आ रहे हैं
तहसीलदार अरूण कुमार ने बताया कि प्रशासन हर आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है घिरें लोगों की हर संभव मदद किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button