मऊ:24 घंटे बाद मिला सरयूनदी में डूबे अधेड़ का शव।

Mau news:Mau: Dohrighat. The body of a middle aged man who drowned while fishing in the Saryu river near Kirtipur village of Dohrighat police station area a day ago was recovered on the second day, Sunday. The police took the body in custody and sent it to the district hospital for investigation. After finding the body, the family members are inconsolable.

घोसी/मऊ:। दोहरीघाट। दोहरीघाटथाना क्षेत्र के कीर्तिपुर गांव के समीप एक दिन पूर्व सरयू नदी में मछली पकड़ते समय डूबे अधेड़ का शव दूसरे दिन रविवार को बरामद हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिग। शव मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।दोहरीघाट थाना क्षेत्र के नवली निवासी रामाकांत निषाद पुत्र स्व रामपति उम्र 55 वर्ष शनिवार की सुबह कीर्तिपुर गांव के सामने सरयू नदी में मछली पकड़ने के लिए गया थे। मछली पकड़ते समय वह अचानक गहरे पानी में डूब गया। सूचना मिलने पर गांव के तमाम ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ टीम ने स्थानीय लोगों के माध्यम से डूबे अधेड़ की तलाश करवाई। लेकिन कहीं कुछ पता नही चल सका। दूसरे दिन रविवार को कुछ दूरी पर शव उतराया मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। वहीं परिजनों का रो-रोकरक बुरा हाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button