Deoria news:एम डीए, अभियान का हुआ शुभारंभ

Deoria,MDA campaign launched

देवरिया।भलुअनी देवरिया।
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले के के तहत ब्लॉक भलुअनी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर बढ़या फुरवरिया, आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुखुन्दु व आयुष्मान आरोग्य मंदिर बरौली से सम्बंधित पंचायत भंवन बरौली में पीएसपी (पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफार्म ) सदस्य सीएचओ, प्रधान, एएनएम, आशा, अनगनबाड़ी, फाइलेरिया मरीजों व गांव के लोंगो ने दवा का सेवन कर सार्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए) अभियान का शुभारम्भ किया। गांव के लोगों को फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए लोगों को दवा का सेवन कराने के लिए जागरूक किया। पीएसपी सदस्यों ने खुद दवा का सेवन किया और लोगों से अपील किया कि “हमने फाइलेरिया से बचाव की दवा के सेवन किया है आप भी जरूर सेवन करें “।
ब्लॉक भलुअनी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर फुलवारिया में सीएचओ ब्यूटी विश्वास के नेतृत्व व आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुखुन्दु में सीएचओ गुंजन व पंचायत भवन बरौली सीएचओ वरुण के नेतृत्व में पीएसपी द्वारा दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन किया गाया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, सीएचओ, एएनएन, आशा, द्वारा लोगों को बताया गया कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है। फाइलेरिया बीमारी क्यूलेक्स मच्छर फाइलेरिया संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता है तो उसे भी संक्रमित कर देता। लेकिन संक्रमण के लक्षण पांच से 15 वर्ष में उभरकर सामने आते हैं। इससे या तो व्यक्ति को हाथ-पैर में सूजन की शिकायत होती है या फिर अंडकोष में सूजन आ जाती है। महिलाओं को स्तन के आकार में परिवर्तन हो सकता है। शुरूआत में रोग की पहचान होने पर इसे रोका जा सकता है। इस बीमारी से साल में एक बार लगातार 5 साल दवा के सेवन से बचा जा सकता है। पीएसपी द्वारा लोगों को यह भी बताया गाया की दवा का सेवन करने के बाद उल्टी, चक्कर, बुखार जैसी समस्या हो तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। इसे शुभ संकेत समझे कि आप लम्बे समय में होने वाली बीमारी से बच गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button