कोतवाली मे एसपी इलमारनजी ने कार्यालय में बनने वाले महिलाहेल्पडेस्क के निरीक्षण के साथ किया पैदलमार्च
Mau. SP Ilmaranji on Monday inspected the office at Ghosi Kotwali and the place for the new women help desk and gave necessary instructions.

घोसी।मऊ। एसपी इलमारनजी ने सोमवार को घोसी कोतवाली मे कार्यालय, के साथ नये बनने वाले महिला हेल्प डेस्क के जगह का निरीक्षण करने के साथ आवश्यक निर्देश दिया।
इस के बाद सभी पुलिस के साथ कोतवाली से लेकर मधुबनमोड़ से लेकर मझवारामोड़ तक पैदल मार्च कर लोगों से पुलिस की मदद करने की बात कही। साथ ही ठेला लगाने वालों को सड़क की पटरियों से दूर खड़ा करने का निर्देश दिया।
इस अवसर घोसी कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह,मोती लाल पटेल, उपनिरीक्षक आकाशश्रीवास्तव, अशोकसिंह, यशोदासूरजसिंह, दिनेश यादव, अविनाश यादव, श्रीप्रकाश सिंह, मोहन लाल शास्त्री, प्रकाश कुमार, प्रदीप राही, अवनीश यादव, अनिल चौधरी आदि पुलिस उपस्थिति रहे।