Azamgarh news:स्थापना दिवस पर सर्व धर्म सभा के साथ वार्षिकोत्सव प्रारंभ
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लालगंज, आजमगढ़ में वार्षिकोत्सव के प्रथम दिवस महाविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जाने माने पुरोहित डॉक्टर अखिलेश कुमार उपाध्याय ने विधिवत पूजन कराया और हनुमान चालीसा का ग्यारह आवृत्ति पाठ कराया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से भाग लिया । डॉ. सुनील कुमार सिंह ने बाइबिल के शिक्षाप्रद उपदेशों पर प्रकाश डाला, छात्रा गुलसफा ने कुरान की आयतों का वाचन किया। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह ने सर्व धर्म समभाव पर जोर देते हुए कहा कि भारतीयता लाने के लिए हर व्यक्ति में धार्मिक समभाव होना अनिवार्य है । प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।