Azamgarh news:झारखंडी बाबा स्थान पर हुआ विशाल भंडारा, भजन-कीर्तन से गूंजा वातावरण, दो हजार से अधिक भक्तों ने लिया प्रसाद

Azamgarh:Huge Bhandara held at Jharkhandi Baba place, atmosphere resonated with bhajan-kirtan, more than two thousand devotees took prasad

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया/आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीखमपुर स्थित झारखंडी बाबा स्थान पर गुरुवार को ग्राम समाज एवं शिवालय समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र सहित दूर-दराज़ के गाँवों से हजारों श्रद्धालु उपस्थित हुए और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।भंडारे का शुभारंभ परंपरागत रीति से हुआ। सबसे पहले दूर-दराज़ से आए साधु-संन्यासियों एवं शिवालय के महंत अवधू महाराज को भोजन कराया गया। इसके बाद विशाल भंडारे की शुरुआत हुई जिसमें लगभग दो हजार से अधिक भक्तजन शामिल हुए।यह आयोजन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बारहवें दिन के उपरांत हर वर्ष परंपरागत रूप से किया जाता है। इस बार भी आयोजन में भीखमपुर के साथ-साथ तेजापुर, जगदीशपुर, खालिसपुर, देवरापट्टी, सिकंदरपुर, भरसानी, पिपरी, मकरहा, ध्यानीपुर आदि कई गाँवों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।दिनभर चले भंडारे में नवयुवकों की टोली ने श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रसाद वितरण किया। वहीं शाम होते-होते शिवालय परिसर भजन-कीर्तन की गूंज से पूरी तरह भक्तिमय हो गया। “बम बम भोले”, “हरे कृष्ण हरे राम”, “जय शिव शंकर भोलेनाथ शंकर” जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। ढोलक, मंजीरे और झांझ की धुन पर देर रात तक भक्ति रस बरसता रहा।भक्तों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से न केवल ग्रामीणों में भक्ति-भावना जागृत होती है, बल्कि आपसी भाईचारा और सामाजिक एकता भी मजबूत होती है।शिवालय समिति के सदस्य सभाजीत यादव, श्रीराम यादव, जगन्नाथ, सत्य कुमार गुप्ता, प्रदीप, अमन लाल और हनुमान ने संयुक्त रूप से बताया कि समिति हर वर्ष इस भव्य भंडारे का आयोजन करती है। इसमें क्षेत्र के सभी गाँवों से लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।इस बार का आयोजन भी अपने आप में अनूठा रहा, जिसमें श्रद्धा, सेवा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। देर रात तक चले भंडारे और भजन-कीर्तन में भक्तजन पूरी तरह मग्न रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button