कोतवाली पुलिस से अपने गुम मोबाइल को पाकर चार के चेहरे खिले।

Mau. Ghosi Kotwali police earlier called four people to the police station and handed over their lost mobile phones worth Rs. 70,000. The joy on the faces of all four was worth seeing as soon as they found the mobiles. People said that this effort of the police is commendable.

घोसी।मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने पूर्व में चार व्यक्तियों के 70 हजार की कीमत के गुम हुए मोबाइल को कोतवाली में बुलाकर सौपा। मोबाइल मिलते ही चारों के चेहरों पर रौनक देखने योग्य रही। लोगों ने कहा कि पुलिस का यह प्रयास सराहनीय है।
कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने बताया कि पूर्व में चार व्यक्तियों द्वारा अपनी मोबाइल के गुम होने की शिकायत किया गया था। जिसको पुलिस ने सीइआईआर पोर्टल की सहायता से खोज कर उनको सम्बन्धित व्यक्तियों को उनकी मोबाइल को सौप दिया। बताया कि गुम हुए मोबाइलों की कीमत रू70 हजार है। पुलिस द्वारा मोबाइल को पाकर सम्बन्धित व्यक्तियों के चेहरे पर खुशी की चमक रही। सभी ने पुलिस की इस कार्यवाही की खूब सराहना की।कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने बताया कि पुलिस विभाग पूरी तनमायता से जन सेवा में लगी है। इसी का परिणाम यह बरामदगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button