भदोही नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि अतहर अंसारी ने अंडरग्राउंड नाली का किया शिलान्यास 

कुशियरा में 40 लाख की लागत से प्रारम्भ हुआ भूमिगत नाली निर्माण

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। नगर पालिका परिषद अंतर्गत वार्ड कुशियरा में 40 लाख की लागत से 705 मीटर भूमिगत नाली निर्माण का रविवार आधा दर्जन सभासदो के उपस्थिति में शिलान्यास हुआ।शिलान्यास चेयरमैन प्रतिनिधि अतहर अंसारी ने फावड़ा चला कर व नारियल फोड़ कर किया। वार्ड सभासद गीता कन्नौजिया ने चेयरमैन नर्गिश अतहर अंसारी के प्रति आभार व्यक्त करते बताया की भूमिगत नाली निर्माण हो जाने से वार्ड की जलनिकासी समस्या का समाधान हो जायेगा।सभासद ने बताया कि भूमिगत नाली निर्माण डा.राजेश के मकान से श्रीपति गौतम के मकान तक हो रहा है।शिलान्यास के मौके पर उपस्थित कालीन निर्यातक यादवेंद्र राय काका ने जलनिकासी समस्या समाधान में होने जा रहे भूमिगत नाली निर्माण के लिए चेयरमैन व सभासद के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही बताया कि नगर पालिका जनहित में बेहतर कार्य कर रही है।चेयरमैन ने कार्यदाई संस्था को गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य का निर्देश देते कहा कि निर्माण कार्य समय सीमा से पूरा करें।चेयरमैन ने बताया कि नगर के सभी वार्डो में प्राथमिकता के आधार पर कार्य हो रहा है।शहर में नियमित साफ सफाई का निर्देश दिया गया है।शिलान्यास के मौके पर सभासद अजय दूबे, अखिलेश कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button