ग्राम प्रहरियों के साथ थाना प्रभारी ने की बैठक
देवरिया।आज, ग्राम प्रहरियों के साथ पुलिस ने बैठकआयोजित हुई, बैठक में विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई और ग्रामीणों के साथ समन्वय बढ़ाने की बात बताई गई। इस बैठक का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा और शांति बनाए रखना है। प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक में साफा, साइकिल मरम्मत और अन्य सुविधाओं के बारे में चर्चा की और आपसी समन्वय से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया।
बैठक के बाद, प्रभारी निरीक्षक एवं ग्राम प्रहरी पैदल गश्त पर निकले, ताकि नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा का माहौल बनाया जा सके। इस दौरान उप निरीक्षक गोपाल राजभर, अंकित यादव और शैलेंद्र सिंह सहित कई ग्राम प्रहरी मौजूद थे।