जबलपुर में नाबालिक से दुराचार,शादीशुदा ठेकेदार गिरफ्तार

A case of molestation of a minor has come to light in Jabalpur's Patan. The police have arrested the accused in the case. It is said that the accused is a resident of Seoni district and used to work as a contractor. He molested a minor girl living in Nunsar area and after that, he lured her and took her to Mumbai, Hyderabad and different places and repeatedly raped the minor.

जबलपुर की पाटन में नाबालिक से दुराचार का मामला सामने आया हैं पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है बताया जाता है कि आरोपी सिवनी जिले का रहने वाला है और ठेकेदारी का काम करता था नूनसर इलाके में रहने वाली नाबालिक से उसने दुराचार किया और इसके बाद उसे बहला फुसला कर मुंबई हैदराबाद और अलग-अलग जगह पर ले गया और नाबालिक से लगातार रेप की वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग ने जब शादी करने की बात की तो आरोपी उससे मुकर गया इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पाटन थाने में की है पाटन थाना के अंतर्गत आने वाली नूंसर पुलिस चौकी प्रभारी विपिन तिवारी ने इस पूरी मामले की जांच कर रह है आरोपी सचिन गौड जो की सिवनी जिले का रहने वाला है और शादीशुदा भी है उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है चौकी प्रभारी का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जांच के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा,

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button